भारी बारिश की वजह से गिरी इमारत, कई लोगों की मौत




अमृतसर, पंजाब के अमृतसर में तेज बारिश के कारण शुक्रवार तड़के एक जर्जर इमारत गिरने से एक बच्ची सहित तीन लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए ।



पुलिस ने बताया कि तेज बारिश के कारण करीब 02.30 बजे सुल्तानविंड रोड पर गुरु नानकपुरा में एक तीन मंजिला इमारत गिर गई। घटना में एक बच्ची सहित तीन लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हुए हैं। घायलों को गुरु नानक देव अस्पताल में भर्ती कराया गया है।