बंद कमरे में मिला दंपत्ति का शव, लॉकडाउन के बाद से काम था बंद ?




उन्नाव, उत्तर प्रदेश के उन्नाव में गंगाघाट क्षेत्र के गांधीनगर मोहल्ले में शुक्रवार की दोपहर संदिग्ध हालत में बंद कमरे में दम्पति के शव पड़े मिलने से हडकंप मच गया। पडोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।



पुलिस सूत्रों ने बताया कि गंगाघाट कोतवाली के गांधीनगर मोहल्ला निवासी अधेड़ सुशील पाल कानपुर लालबंगला में ज्वैलरी की दुकान में कारीगर था। शुक्रवार की दोपहर जब दंपत्ति कमरे से बाहर नहीं निकले। जिसके बाद छोटे भाई ने आवाज दी। अंदर से कोई हरकत न होने पर दरवाजे में धक्का मारकर खोला। जिसके बाद दरवाजा खुल गया।



अंदर बेड के नीचे अलग-अलग दम्पति के शव पड़े हुए थे। घटना की जानकारी उसने पडोसियों और पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच कर दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।



मृतक के भाई शंकर ने बताया कि सुशील का लॉकडाउन के बाद काम बंद चल रहा था। जिससे परेशान रहता था। इसके साथ ही करीब 15 दिन से बीमार चल रहा था। उसे खांसी और बुखार की शिकायत थी। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।