बलिया,उत्तर प्रदेश के बलिया में बुधवार को 54 और कोरोना पाॅजिटिव मिलने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या 3649 पहुंच गई है।
आधिकारिक सूत्राें ने यहां बताया कि आज 54 और कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3649 हो गयी है। उन्होंने बताया कि कोरोना से जिले में अब तक 40 मौतें हो चुकी हैं। 2952 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। 657 एक्टिव मरीजों का इलाज जिले के एल - 1 अस्पतालों में चल रहा है।