बलिया में 38 और कोरोना पाॅजिटिव मिले,संख्या हुई 3738


 






बलिया, उत्तर प्रदेश के बलिया में शुक्रवार को 38 और कोरोना पाॅजिटिव मिलने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या 3738 पहुंच गई है।



जिलाधिकारी श्रीहरिप्रताप शाही ने बताया कि आज प्राप्त जांच रिपोर्ट में 38 और कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई। उन्होंने बताया कि राहत की बात यह है कि 3738 संक्रमित में से अभी तक 3074 मरीज इलाज के दौरान ठीक भी हो चुके है। उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमित 41 की मौत हो चुकी है।



उन्होंने बताया कि जिले में अभी 623 कोरोना एक्टिव मरीजों का इलाज जिले के एल-वन अस्पतालों में चल रहा है। इसके साथ ही नये संक्रमितों को अस्पताल भेज दिया गया है।