अवैध शराब के 40 कार्टुन बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार


 






जयपुर, राजस्थान में डूंगरपुर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने आज दो कारों में परिवहन किया जा रहा अवैध शराब के 40 कार्टुन बरामद कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया।



पुलिस के अनुसार मुखबीर की सूचना पर राजपुर घाटी में नाकेबंदी के दौरान आई दो कारों को रूकवाकर तलाशी ली। तलाशी में दोनों गाड़ियों में 40 कार्टुन शराब बरामद की जिसकी बाजार की कीमत करीब ढ़ाई लाख रूपए है।



पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।