औरंगाबाद में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 16,827 हुई




औरंगाबाद, महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में सोमवार सुबह कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से संक्रमित 74 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 16,827 तक पहुंच गयी।

जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में से 55 औरंगाबाद नगर निगम और 19 मामले ग्रामीण इलाकों से हैं। इस दौरान कोरोना के संक्रमण से पांच और मरीजों की जान जाने से जिले में मृतकों की संख्या बढ़ कर 554 तक पहुंच गयी है।

औरंगाबाद में अभी तक 12,346 लोग कोरोना के संक्रमण से मुक्त हो चुके है और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी। जिले में वर्तमान में 3,927 मामले अभी भी सक्रिय हैं।