अभी-अभी सोने-चांदी के भाव में आई भारी गिरावट





नई दिल्ली,कोरोना काल में जहां निवेशकों को सोने पर भारी मुनाफा हुआ है वहीं दूसरी तरफ इसके दाम में भी लगातार उतार चढ़ाव बना हुआ है। एक दिन चढ़ने के बाद ही सोने-चांदी के भाव गिर गए।



आज देशभर के सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी के रेट गिरावट के साथ खुले। 24 कैरेट सोना जहां 51000 के नीचे आ गया, वहीं चांदी के रेट में 677 रुपये प्रति किलो की गिरावट दर्ज की गई। आज सोना 50929 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 64711 रुपये किलो के रेट से खुली।