सोनभद्र में दो पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव, पुलिस लाइन परिसर सीज


 





सोनभद्र, उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में दो पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव मिलने के बाद पुलिस लाइन चुर्क के सम्पूर्ण परिसर को सील कर दिया गया है।



मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 एस0 के0 उपाध्याय ने शनिवार को यहां बताया की आज शाम वाराणसी से आयी रिपोर्ट में जिले के दो पुलिसकर्मियों कोरोना पाॅजिटिव मिले है। जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढकर 50 हो गई है। जिसमें से 34 लोग स्वस्थ्य होकर अपने घर चले गए हैं।



डॉ0 उपाध्याय ने बताया की एक कास्टेबल गाजीपुर जिले से 30जून को पुलिस लाइन चुर्क सोनभद्र आया था और दूसरा कास्टेबल गुरमा चौकी में तैनात है जो 29जुन को मिले कोरोना पाॅजिटिव हेड कांस्टेबल के सम्पर्क में आने से संक्रमित हो गया। दोनों का सैम्पल जांच के लिये दो जुलाई को भेजा गया था। जिला प्रशासन को सूचित कर दिया गया है।



सीएमओ ने बताया की सम्पूर्ण पुलिस लाइन परिसर व गुरमा पुलिस चौकी को सील किया जा रहा हैं। दोनों पुलिस कर्मियों को इलाज के लिये कोवीड अस्पताल मधुपुर भेजा गया है।