बस्तर संभाग में कोरोना के 19 मामले


 





जगदलपुर, छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में 19 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से पांच केन्द्रीय सुरक्षा बल के जवान शामिल हैं।



मेडिकल काॅलेज के अधीक्षक डाॅ के एल आजाद ने बताया कि कल नारायणपुर जिले में तीन, कांकेर जिले में आठ, दंतेवाड़ा जिले में पांच और बस्तर जिले में तीन कोरोना मरीज मिले हैं। इनका इलाज यहां मेडिकल काॅलेज अस्पताल में किया जा रहा है। सभी जवान अवकाश से लौटे थे और शेष प्रवासी मजदूर हैं। सभी को अलग- अलग क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया था और वे जांच के दौरान कोरोना पॉजीटिव मिले हैं।