लखनऊ, यूपी PCS मेंस 2018 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पीसीएस मुख्य परीक्षा का आयोजन 18 अक्टूबर से 22 अक्टूबर 2019 तक किया गया था। परीक्षा का आयोजन राज्य दो शहरों प्रयागराज और लखनऊ में किया गया था।
लिखित परीक्षा में 16738 उम्मीदवार सम्मिलित हुए थे। मुख्य (लिखित) परीक्षा के प्रदर्शन के आधार पर कुल 984 रिक्तियों के लिए कुल 2669 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है।
हालांकि, 4 रिक्तियों के लिए बिना इंटरव्यू के ही अंतिम चयन किया जाना है इसलिए इन रिक्तियों के लिए मुख्य लिखित परीक्षा के आधार पर ही अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों की घोषणा अन्य पदों के साथ ही इंटरव्यू रिजल्ट के साथ ही की जाएगी।
2669 सफल अभ्यर्थियों की सूची देखें-
file:///C:/Users/anura/Downloads/View_Notices%20(47).pdf