यूपी मे बरसात के बीच बिजली गिरने से कम से कम तीन लोगों की मौत




लखनऊ , उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मंगलवार को हुयी बरसात के बीच बिजली गिरने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गयी।



आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कानपुर,लखनऊ,उन्नाव,फतेहपुर और जालौन समेत कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुयी। इस दौरान बिजली गिरने से उन्नाव, जालौन तथा फतेहपुर में एक एक व्यक्ति की बिजली गिरने से मौत हो गयी जबकि तीन अन्य झुलस गये।



मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्नाव, जालौन तथा फतेहपुर में आकाशीय बिजली से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त करते हुये दिवंगतों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की राहत राशि वितरित किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को प्रभावितों को राहत एवं मदद पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घायलों के समुचित इलाज के भी निर्देश दिए हैं।