यूपी: बस्ती में कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर चार भेजे गये जेल




बस्ती, उत्तर प्रदेश के बस्ती में कोविड-19 के प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के आरोप में चार व्यक्तियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है जबकि 22 के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है|



पुलिस सूत्रों ने बताया कि कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग द्वारा निरंतर सतर्कता बढ़ता जा रहा है| उन्होंने बताया कि लालगंज थाने की पुलिस द्वारा चार व्यक्तियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है|



उन्होंने बताया कि कोविड-19 के प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाले 22 व्यक्तियों के विरुद्ध विभिन्न थानों में मुकदमा दर्ज किया गया है| कोतवाली थाने की पुलिस ने एक, वाल्टरगंज थाने की पुलिस ने तीन, सोनहां पुलिस ने तीन, मुंडेरवा थाने की पुलिस ने 11 और लालगंज थाने की पुलिस ने चार व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 188 दैवी आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है|