विधायक की कोरोना से मौत, पार्टी को लगा बड़ा झटका, मुख्यमंत्री ने जताया शोक




कोरोना वायरस ने एक विधायक की जान ले ली है।जिससे पार्टी को बड़ा झटका लगा है।



पश्चिम बंगाल में सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस के विधायक तमोनाश घोष का बुधवार को निधन हो गया। वह दक्षिण 24-परगना जिले के विधायक थे, जिनकी उम्र 60 साल थी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनके निधन पर शोक जताया है।



तृणमूल कांग्रेस के कोषाध्यक्ष और पश्चिम बंगाल में दक्षिण 24 परगना जिले के फाल्टा विधानसभा सीट से विधायक तमोनाश घोष का कोरोना वायरस के कारण निधन हो गया है।



तमोनाश घोष कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। जिसके बाद उन्हें 23 मई को अपोलो अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। घोष का एक महीने से इलाज चल रहा था। लेकिन पिछले कुछ दिनों से उनकी सेहत काफी बिगड़ गई थी।



तमोनाश घोष के निधन के बाद सीएम ममता ने भी ट्वीट कर दुख जाहिर किया है. सीएम ममता ने कहा, 'बहुत बहुत दुखद. फाल्टा से तीन बार के विधायक और 1998 से पार्टी के कोषाध्यक्ष आज हमें छोड़ चुके हैं। 35 से अधिक वर्षों से वह हमारे साथ रहे। वे लोगों और पार्टी के प्रति समर्पित थे. उन्होंने अपने सामाजिक कार्यों के माध्यम से बहुत योगदान दिया।'