सुशांत आत्महत्या मामले में इस अभिनेत्री से हुई पूछताछ




मुंबई, मुम्बई में पश्चिमी उपनगर बांद्रा की पुलिस ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की अंतिम सह-कलाकार संजना सांघी से आज यहां उनकी आत्महत्या के संबंध में पूछताछ की।

कई सवाल पूछने के बाद पुलिस ने सांघी का बयान दर्ज किया गया लेकिन पुलिस ने अभिनेत्री के बयान के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है। सांघी ने फिल्म “दिल बेचारा” से काम शुरू किया और अगले महीने फिल्म प्रदर्शित होगी।

अमेरिकी लेखक जॉन ग्रीन की “ फॉल्ट इन आवर स्टार्स” पर आधारित फिल्म सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म है। श्री राजपूत को 14 जून को बांद्रा स्थित उनके अपार्टमेंट में उन्हें फांसी पर लटका हुआ पाया गया था। पुलिस ने कहा कि 34 वर्षीय अभिनेता ने फांसी पर लटक कर जान दे दी थी।

मुंबई अपराध शाखा पुलिस के अधिकारियों के साथ स्थानीय बांद्रा पुलिस ने पेशेवर प्रतिद्वंद्विता के आरोपों की जांच कर रही है।

फिल्म निर्देशक और सुशांत सिंह राजपूत के करीबी दोस्त मुकेश छाबड़ा पहले ही मामले में अपना बयान दर्ज करा चुके हैं।