शिवपाल यादव ने पारसनाथ यादव को लेकर कही ये बड़ी बात


 





जौनपुर, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी(प्रसपा) के अध्यक्ष शिवपाल यादव बुधवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं मल्हनी के विधायक रहें स्वर्गीय पारसनाथ यादव की तेरहवीं में शामिल होने जौनपुर पहुंचे।



पचाहटिया स्थित उनके कोल्ड स्टोरेज पर उन्होंने सबसे पहले स्वर्गीय पारसनाथ यादव के चित्र पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य रहे स्वर्गीय पारसनाथ यादव ने अपना पूरा जीवन समाज के लिए समर्पित कर दिया था। उन्होंने गरीब, किसान, दलित, समेत सभी की आवाज उठाने का काम विधानसभा व लोकसभा में किया था।



उन्होने कहा कि वे अक्सर लोगो की जनसमस्याओं को लेकर मेरे से मिला करते थे। वह मेरे पास जिले की समस्याओं के साथ-साथ अन्य समस्याओं का निस्तारण करने के लिए आते थे। ऐसे महान पुरुष को अपनी पार्टी की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। इस मौके पर स्वर्गीय पारसनाथ यादव के बड़े पुत्र लकी यादव, ओम यादव, वेद यादव, ब्लाक प्रमुख पुष्पा यादव समेत अन्य लोग मौजूद थे।