मन की बात में पीएम मोदी ने कही ये बड़ी बात


 




नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 की चुनौती से निपटने के लिए शरीर की प्रतिरक्षा (रोगों से लड़ने की) क्षमता पर विशेष जोर दिया जा रहा है और इसके लिए अदरक,हल्दी समेत अन्य मसालों की मांग एशिया ही नहीं अमेरिका में भी बढ़ गई है।

श्री मोदी ने आकाशवाणी से प्रसारित अपने मासिक कार्यक्रम में इसका उल्लेख करते हुए कहा," मैं,लंदन से प्रकाशित फाइनेंशियल टाइम्स में एक बहुत ही दिलचस्प लेख पढ़ रहा था । इसमें लिखा था, कि, कोरोना काल के दौरान अदरक, हल्दी समेत दूसरे मसालों की मांग, एशिया के अलावा, अमेरिका तक में भी बढ़ गई है।"

उन्होंने कहा "हमें, इनकी खासियत, विश्व के लोगों को ऐसी सहज और सरल भाषा में बतानी चाहिए, जिससे वे आसानी से समझ सकें और हम एक सेहतमंद संसार बनाने में अपना योगदान दे सकें ।"

प्रधानमंत्री ने कहा "पूरी दुनिया का ध्यान इस समय अपनी इम्यूनिटी बढ़ाने पर है, और, इम्यूनिटी बढ़ाने वाली इन चीजों का संबंध हमारे देश से है ।"