कोरोना वायरस मामलों में एक दिन में सबसे अधिक वृद्धि : डब्ल्यूएचओ


जेनेवा, विश्व में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 1,83,000 नये मामले सामने आये हैं जो अब तक का एक दिन में सबसे अधिक आंकड़ा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने रविवार को यह जानकारी दी।



संयुक्त राष्ट्र स्वास्थ्य एजेंसी ने बताया कि एक दिन सबसे अधिक कोरोना संक्रमितों के मामले में ब्राजील 54,771 मामले के सबसे आगे है और इसके बाद अमेरिका में 36,617 नये मामले सामने आए। इसके अलावा भारत में एक दिन में सबसे अधिक 15,400 कोरोना संक्रमितों के नये मामले सामने आए हैं।



डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के अनुसार इस महामारी से अभी तक कुल मिलाकर 87,08,008 कोरोना संक्रमितों के मामले हैं और 4,61,715 लोगों की विश्व में मौत हो गई है। अमेरिका में दो-तिहाई से अधिक लोगों की मौत हुई।