कपड़ा मिल से कोरोना पॉजिटिव मामले, प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग


 





भिवानी, हरियाणा के भिवानी में एक कपड़ा मिल से कोरोना पॉजिटिव मामले आने के बाद प्रदेश की गठबंधन सरकार में शामिल जननायक जनता पार्टी (जजपा) के एक स्थानीय नेता ने प्रबंधन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग आज की।



जजपा जिला प्रधान विजय सिंह गोठड़ा ने जिला उपायुक्त से मिलकर बीटीएम मिल में कोरोना पॉजिटिव के 70 मामले सामने आने के कारणों की जांच करवाने की मांग की।
मिल को दो दिन पहले बंद कर दिया गया है।



उन्होंने आरोप लगाया कि इस मामले में पूरी तरह से मिल प्रबंधन जिम्मेदार है क्योंकि न तो प्रबंधन ने मिल शुरू करते समय महामारी से मजदूरों-कर्मचारियों को बचाने के लिए कोई जरूरी कदम उठाये, न सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया और न परिसर को सेनिटाईज करवाया। उन्होंने प्रबंधन पर मुकदमा दर्ज कराने व प्रभावितों के इलाज व अन्य व्यवस्थाओं पर हो रहा सरकारी खर्च उनसे वसूलने की मांग की।