गोरखपुर में छह और मिले कोरोना पॉजिटिव, संख्या हुई 246


 





गोरखपुर, उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पिछले 24 घंटे के दौरान रेलवे गार्ड और उनकी पत्नी समेत छह कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में संक्रमिताे की संख्या बढकर 246 हो गयी है।



मुख्य चिकित्साधिकारी श्री कान्त तिवारी ने बुधवार को यहां छह मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 246 हो गयी है। संक्रमित मिलने वालों में बेलघाट का रहने वाला चार साल का मासूम भी शामिल हैं।



उन्होंने बताया कि इसमें से 176 ठीक होकर घर जा चुके हैं जबकि 11 की मौत हो चुकी है। जिले में 61 मरीजों का इलाज चल रहा है।