दरभंगा में भारी मात्रा में शराब बरामद


 





दरभंगा , बिहार में दरभंगा जिले से पुलिस ने पिछले 24 घंटे के दौरान भारी मात्रा में शराब बरामद की है।



तिलकेश्वर सहायक थाना अध्यक्ष अखिलेश कुमार राय ने मंगलवार को यहां बताया कि सूचना के आधार पर महिसौथ पंचायत के पैकाचराई गांव स्थित मध्य विद्यालय परिसर में खड़े एक पिकअप वैन एवं पास के ही खेत में रखी 80 कार्टन विदेशी शराब जब्त की गई है। उन्होंने बताया कि पिकअप का चालक एवं कारोबारी पुलिस को देखकर फरार हो गया है।



सदर थाना के प्रभारी अध्यक्ष वरुण गोस्वामी ने बताया कि सूचना के आधार पर रमसल्ला गांव में प्रेम लाल पासवान एवं श्याम पासवान के घर में छापामारी की गई। मौके से 20 लीटर देसी शराब एवं आठ लीटर के करीब अर्धनिर्मित शराब जब्त की गई है। उन्होंने बताया कि दोनों धंधेबाज फरार हो गया है। मद्य निषेध कानून के तहत प्रेम लाल पासवान एवं श्याम पासवान के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।