दारू के शौकीनो को योगी आदित्यनाथ सरकार ने दी ये बड़ी सहूलियत ?




लखनऊ , दारू के शौकीनो को यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ी सहूलियत दी है।



उत्तर प्रदेश में मदिरा के शौकीनो को और सहूलियत देते हुये सरकार ने शराब की दुकानों को रात नौ बजे तक खोले रखने की अनुमति दे दी है।



आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सरकार ने कंटेनमंट जोन और हॉटस्पॉट को छोड़ कर शराब की दुकानों को सुबह दस बजे से रात नौ बजे तक खोले रखने का फैसला किया है।



उन्होने बताया कि शराब की दुकाने सिर्फ बिक्री के लिये खोली जायेंगी और यहां शराब पीने की अनुमति नहीं होगी। बिक्री के दौरान सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना होगा और बगैर मास्क वाले किसी भी ग्राहक को शराब नहीं बेची जायेगी।