भोपाल में 2633 हुए कोरोना संक्रमित, 1850 से अधिक हुए स्वस्थ


 





भोपाल, भाेपाल में कोरोना के 32 नए मामले प्रकाश में आने के बाद इससे संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 2633 हो गयी है। हालाकि 1850 से अधिक व्यक्ति स्वस्थ भी हो चुके हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के अनुसार कल देर रात और आज सुबह 900 सैंपल की जांच रिपोर्ट में 32 कोरोना पॉजीटिव पाए गए। इसके बाद संख्या 2601 से बढ़कर 2633 हो गयी। जिले में अब तक कोरोना के कारण 91 लोगों की मौत हुयी है।

कल रात तक 1842 व्यक्ति स्वस्थ होकर घर जा चुके थे। आज दिन में 51 व्यक्ति और अपने घरों के लिए रवाना हो जाएंगे। अब भोपाल में 481 व्यक्तियों का इलाज अस्पतालों में, 62 का होम क्वारेंटाइन में और 125 का संस्थागत क्वारेंटाइन सेंटर में इलाज चल रहा है।

भोपाल में कोरोना का पहला प्रकरण 21 मार्च को सामने आया था।