यूपी के इस जिले मे पीएसी के जवानों और महिलाओं समेत छह कोरोना संक्रमित




लखनऊ, उत्तर प्रदेश के मेरठ में शुक्रवार को पीएसी के तीन जवानों और दो महिलाओं समेत छह लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है जिसके बाद जिले में कोविड-19 संक्रमितों की कुल संख्या 364 पहुंच गई है।



मुख्य चिकित्साधिकारी डा राजकुमार और लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कालिज के कोविड-19 विभाग के सर्विलांस अधिकारी डा विश्वास चौधरी ने बताया कि आज 218 नमूने लिये गये थे जिनमें से 6 नये कोरोना संक्रमितों में अंजुम पैलेस से 59 वर्षीया महिला, ऊंचा सिद्दीक नगर से 26 वर्षीया महिला, रोहटा रोड तेज विहार से 59 वर्षीय व्यक्ति तथा छठी वाहिनी पीएसी के तीन जवान शामिल हैं। जबकि एक पुलिस दरोगा में भी कोरोना के लक्षण पाये गये हैं।



मेरठ में अब तक 21 संक्रमितों की मृत्यु हो चुकी है और जिले में कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की संख्या 364 पहुंच गई है जबकि 187 संक्रमित ठीक होकर घर वापस भेजे जा चुके हैं।