बांग्लादेश में कोरोना के 1873 नये मामले सामने आये, 32078 संक्रमित




ढाका,बंगलादेश में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के पिछले 24 घंटों में 1873 मामले सामने आये हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 32,078 हो गयी है। यह आठ मार्च के बाद अभी तक की सबसे बड़ी वृद्धि है।



बंगलादेश के स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी ने शनिवार रात मीडिया को यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय की अतिरिक्त महानिदेशक प्रो नसीमा सुल्ताना ने बताया कि इससे 20 और लोगों की मौत हो जाने से शनिवार को कुल मृतकों की तादाद 452 हो गयी है। अधिकारियों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 10,834 नमूनों की जांच हुई है। बंगलादेश में इससे पहले एक दिन में सर्वाधिक 1773 मामला 21 मई को आये थे।



पिछले 24 घंटों में अस्पताल से 296 मरीजों की स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दी गयी है जिससे कुल छुट्टी दिये गये मरीजों की संख्या बढ़कर 6486 हो गयी है।