अलीराजपुर में काेरोना संक्रमित मरीज मिला


अलीराजपुर, मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले में आज एक और कोरोना संक्रमित मरीज सामाने आया है।



जिला चिकित्सा मुख्य अधिकारी डा प्रकाश धोखे ने बताया कि चाँदपुर बॉर्डर से आये चार श्रमिकों में से एक युवक में कोरोना पॉजिटिव मिला है। यह युवक शहडोल जिले का निवासी है। इस युवक को यहां आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर उसके सेम्पल भेजे गए थे, आज इनकी रिपोर्ट आई है।