यूपी में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को मिली ये सजा

बस्ती, उत्तर प्रदेश के बस्ती में राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में 19 व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस द्वारा मुकदमा दर्जकर तीन को गिरफ्तार किया गया है।


पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि लॉकडाउन तथा धारा 144 का उल्लंघन करने वाले 19 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इसमें तीन लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। इसने विरुद्ध धारा 188, 269, 270 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।