यूपी में कोरोना की जंग में ये कर्मचारी देंगे एक दिन का वेतन
लखनऊ, कोरोना वायरस संक्रमण के बाद उपजी विषम परिस्थिति में योगी सरकार का सहयोग करने के लिए वाणिज्य कर के करीब 4500 कर्मचारियों ने अपने एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करने का फैसला किया है।
विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ, वाहन चालक संघ और वाणिज्य कर सेवा संघ अधिकार संघ के लगभग 4500 कर्मचारी और अधिकारी अपने एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करेगें। यह धनराशि करीब एक करोड रूपये होगी।
उप्र वाणिज्य कर चतुर्थ श्रेणी संघ के प्रदेश महामंत्री ने सुरेश सिंह यादव ने शनिवार को बताया कि प्रदेश के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का एक दिन का वेतन राजकीय कोष में जमा करने की घोषणा की है। प्रदेश में 3250 कर्मचारी है, इनका औसतन वेतन एक दिन का 13 से 14 रूपये है। इस आधार पर 4166500 की सहायता करेगा। जबकि वाहन चालक के प्रदेश महामंत्री प्रेम प्रकाश ने व प्रदेश के वाहन चालकों का एक दिन लगभग 688500 रूपये मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा कराए जाएगे।
Publisher Information
Contact
editor.anusandesh@gmail.com
9415022994
11/5, dalibagh Officers Colony, Hazratganj, Lucknow
About
राष्ट्रीय हिंदी मासिक पत्रिका.
Share this page
Email
Message
Facebook
Whatsapp
Twitter
LinkedIn