यूपी के इस शहर मे कल रहेंगा फुल लॉकडाउन

कानपुर, कोरोना संक्रमण से बचने के लिये उठाये जा रहे एहतियाती कदमों के तहत कानपुर जिला प्रशासन ने शहर में मंगलवार से फुल लाकडाउन की घोषणा की है।


जिलाधिकारी डा ब्रहृम देव राम तिवारी ने आदेश जारी कर कहा कि लाकडाउन के बावजूद जिले में अब तक आठ लोग कोरोना संक्रमण से ग्रसित हो चुके है जो चिंता का विषय है। कोराना वायरस की चेन को तोड़ने के लिये संपूर्ण लाकडाउन का फैसला लेना पडा है। इसके तहत कानपुर शहर और घाटमपुर में सभी संस्थान,इकाई और दुकाने पूरी तरह बंद रहेंगी और अति आवाश्यक वस्तुओं की डिलीवरी डोर टू डोर की जायेगी।


उन्होने कहा कि दूध की होम डिलीवरी और डेयरी पार्लर खुले रहेंगे लेकिन किराना,दूध ब्रेड की दुकाने बंद रहेंगी। डाक्टरों की क्लीनिक,मेडिकल स्टोर्स को फुल लाकडाउन से मुक्त रखा गया है। इसके अलावा नौबस्ता और चकरपुर फल एवं सब्जी मंडी खुली रहेगी।


डा तिवारी ने कहा कि बैंक एवं जरूरी सेवाओं के संस्थान में कार्यरत कर्मियों को पास जारी किये गये है जिसको दिखाकर वह गंतव्य पर जा सकते है वहीं खेतीबाड़ी और आवाश्यक वस्तुओं की परिवहन सेवा जारी रहेंगी।