पांच दिन का बच्चा आया कोरोना की चपेट में....

बेंगलुरु, कर्नाटक में बेंगलुरु के बाहरी इलाके में कुरुबराहल्ली गांव में पति के कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित होने का जानकारी छिपाने वाली महिला और उसका पांच दिन का नवजात शिशु भी संक्रमण की चपेट में आ गया है। सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित गर्भवती महिला काे प्रसव के लिए गांव के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।


अस्पताल ने जब एक फॉर्म के लिए उसके पति का विवरण और उसके हस्ताक्षर की मांग की तो उसने गलत जानकारी दी। उसने यह भी नहीं बताया कि उसका पति और वह खुद कोरोना संक्रमित हैं। प्रसव के बाद डॉक्टरों को हालांकि उसके व्यवहार को लेकर कुछ संदेह हुआ और उन्होंने उस पर अपने पति के बारे में पूरी जानकारी देने के लिए दबाव डाला। साथ ही महिला और उसके बच्चे का कोरोना टेस्ट भी कराया गया जिससे पता चला कि न केवल वह, बल्कि उसका नवजात शिशु भी संक्रमित है।


मां और शिशु को तुरंत विक्टोरिया अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। बाद में यह पता चला कि महिला का पति कोरोना संक्रमित है और उसका बॉरिंग अस्पताल में इलाज चल रहा है। अधिकारियों ने उस अस्पताल को सील कर दिया है जहां महिला का प्रसव हुआ और पूरे स्टाफ, डॉक्टरों, नर्सों को क्वारंटीन कर दिया गया है।