कर्नाटक में कोरोना के इतने नये मामलों की हुई पुष्टि

बेंगलुरु, कर्नाटक में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के 12 नये मामलों की पुष्टि होने के कारण राज्य में इससे संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 163 हो गई है,। राज्य में इससे अब तक चार लोगों की मौत हुई है और 18 लोग इससे ठीक हुए हैं।


आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्य में जिन नये मामलों की पुष्टि हुई है, उनमें सात मामले मैसुरू, तीन मामले बेंगलुरु और दो मामले बगलकोट जिले के हैं।


वहीं जर्मनी से यहां लौटी केरल की एक महिला को अस्पताल में आईसोलेटेड किया गया है। मैसुरू में जिन सात लोगों के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, उनमें से तीन हाल ही में दिल्ली से लौटे थे।