गुजरात में कोरोना के 1604 मामले, 58 की मौत
गांधीनगर, गुजरात में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के 228 नये मामले सामने आने के सथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या अहमदाबाद के 1002 समेत बढ़कर 1604 हो गयी जबकि पांच और लोगों की मौत होने से इस महामारी से मरने वालों की संख्या 58 हो गयी है।
स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव जयंती रवि ने रविवार को बताया कि पिछले 12 घंटों में अहमदाबाद में 140 (ज्यादादर संक्रमित लोग हॉटस्पॉट इलाके के हैं), सूरत में 67, वडोदरा में आठ, राजकोट में पांच, बनासकांठा और भावनगर में दो-दो, आणंद, छोटाउदेपुर, बोटाद और महेसाणा में एक-एक कुल 228 मामले आए हैं जिनमें 81 महिलाएं और 147 पुरुष हैं।
अहमदाबाद में अब तक सर्वाधिक 1002, सूरत 220, वडोदरा में 166, राजकोट 35, भावनगर में 32, आणंद में 28, भरूच में 22, गांधीनगर में 17, पाटण में 15, नर्मदा 11, बनासकांठा 10, पंचमहाल में नौ, छोटाउदेपुर में सात, महेसाणा और बोटाद पांच-पांच, कच्छ में चार, पोरबंदर में तीन, खेडा, दाहोद, गिर-सोमनाथ, साबरकांठा और महीसागर में दो-दो, अरवल्ली, जामनगर और मोरबी में एक-एक मामला है। राज्य के 33 में से अब तक 25 जिले कोरोना वायरस से प्रभावित हैं। वेन्टिलेटर पर नौ मरीज हैं और 1443 लोगों की हालत स्थिर है।
अस्पतालों में भर्ती लोगों में से अब तक अहमदाबाद में 27, पाटण में 11, सूरत, भावनगर और गांधीनगर में दस-दस, राजकोट में नौ, वडोदरा में सात, आणंद और पोरबंदर में तीन-तीन, भरूच में दो, गिर-सोमनाथ और साबरकांठा में एक-एक, कुल 94 लोगों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गयी है। राज्य में 18 हजार 540 लोगों को क्वारंटीन किया गया है। उसमें से 15 हजार 628 लोग होम क्वारंटीन, 2681 लोग सरकारी जगहों पर और 231 लोगों को निजी क्वारंटीन में रखा गया है।
Publisher Information
Contact
editor.anusandesh@gmail.com
9415022994
11/5, dalibagh Officers Colony, Hazratganj, Lucknow
About
राष्ट्रीय हिंदी मासिक पत्रिका.
Share this page
Email
Message
Facebook
Whatsapp
Twitter
LinkedIn