देशव्यापी लॉकडाउन के बीच, लुट गई शराब की दुकान

नयी दिल्ली,  देशव्यापी लॉकडाउन (बंद) के बीच कुछ अज्ञात लोग यहां एक शराब की दुकान का ताला तोड़कर घुस गए और शराब की बोतलें चुराकर फरार हो गए।


पुलिस ने शनिवार को बताया कि शनिवार सुबह गश्त के दौरान उसने पाया कि उत्तर दिल्ली के रोशनारा रोड पर शराब की दुकान का शटर टूटा हुआ है।


एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘शराब की दुकान का शटर जबरन तोड़ा गया और शराब की कुछ बोतलें तथा पेटियां चुरा ली गई।’’


उन्होंने बताया कि सब्जी मंडी पुलिस थाने में आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।