डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक का बड़ा खुलासा, मिली जान से मारने की धमकी और..?

जिनेवा,  विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम गेब्रेयसस ने आज खुलासा किया कि कोरोना वायरस 'कोविड 19'


से लड़ाई के अभियान के दौरान उन्हें नस्लीय गाली के साथ-साथ, जान से मारने की धमकी तक मिली है।


श्री गेब्रेयसस ने कोविड 19 पर डब्ल्यूएचओ के नियमित संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही।


संवाददाता सम्मेलन के दौरान अमेरिका और चीन समेत सभी देशों को कोरोना पर राजनीति नहीं करने की सलाह देने के बाद एक प्रश्न के


उत्तर में उन्होंने कहा कि वह व्यक्तिगत तौर पर निशाना बनाये जाने की परवाह नहीं करते।


उन्होंने कहा, “पिछले तीन महीने में मुझे कई तरह के अपशब्द कहे गए। मुझे नीग्रो और अश्वेत कहा गया।


यहाँ तक कि जान से मारने की धमकी भी दी गई। मैंने कोई प्रत्युत्तर नहीं दिया।”


उन्होंने बताया कि जान से मारने की धमकी किसी ने ताइवान से दी।


कार्रवाई करने की बजाय ताइवान के अधिकारी उनकी ही आलोचना करने लगे।


उन्होंने कहा कि हाँ वह नीग्रो और अश्वेत हैं तथा उन्हें इस बात का गर्व है।


श्री गेब्रेयसस ने आश्वस्त किया कि इन घटनाओं की परवाह किए बिना डब्ल्यूएचओ सही काम करता रहेगा।