बिहार के इस जिले में भारी मात्रा में शराब जब्त

छपरा,बिहार में सारण जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर इलाके से नियमित जांच के क्रम में पुलिस ने भारी मात्रा में शराब जब्त की है।


सारण के पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने आज यहां बताया कि सारण के अलावा निकटवर्ती सीवान जिले के दारौंदा के सीमावर्ती क्षेत्र से तड़के पुलिस ने 260 लीटर देशी शराब बरामद किया है। इस सिलसिले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।


गौरतलब है कि सीवान जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में हुई अप्रत्याशित वृद्धि के बाद सारण जिला प्रशासन के द्वारा गुरुवार की देर रात से सारण जिले की सीमा से लगने वाले सीवान की कुल 13 सीमाओं को सील करने के साथ ही तीन पालियो में 24 घंटे दंडाधिकारी के साथ ही पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है।