हवाई अड्डे पर मची अफरा-तफरी, अनिवार्य ‘स्क्रीनिंग’ के लिये करना पड़ा घंटों इंतजार

दिल्ली, दिल्ली हवाई अड्डे पर आज उस वक्त अफरा-तफरी की स्थिति देखने को मिली, जब ब्रिटेन, अमेरिका और आस्ट्रेलिया से आये यात्रियों को अनिवार्य ‘स्क्रीनिंग’ के लिये वहां घंटों इंतजार करना पड़ा। कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिये सरकार ने स्क्रीनिंग प्रक्रिया अनिवार्य कर रखी है।


कई यात्रियों ने ट्वीट कर बताया कि किस तरह उन्हें बिना भोजन-पानी के लिए लंबी-लंबी कतारों में घंटों खड़ा रहना पड़ा। हवाई अड्डे पर इस स्थिति से गुजरे चैतन्य काबरा ने बताया कि उन्हें स्क्रीनिंग प्रक्रिया से गुजरने में 12 घंटे से अधिक वक्त लगा। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ हम आज सुबह सात बजे पहुंचे और हमें शरीर के तापमान की जांच के लिए लंबी कतार में खड़ा कर दिया गया। उसके बाद हमें आगमन हॉल में करीब तीन घंटे तक बिठा दिया गया। उसके बाद भी मेडिकल जांच नहीं हुई...।’’


उन्होंने कहा, ‘‘ दिल्ली हवाई अड्डे पर इस वायरस के फैलने का खतरा सबसे अधिक है क्योंकि आपको 12 घंटे से अधिक समय तक 400 लोगों के साथ खड़ा कर दिया जाता है।’’ अन्य यात्री अभिषेक गिरधर ने एक वीडियो साझा किया, जिसमें लोग हवाई अड्डे के हॉल में बिल्कुल एक दूसरे के करीब बैठे हुए नजर आ रहे हैं।


उन्होंने यह वीडियो प्रधानमंत्री को टैग करते हुए ट्वीट किया, ‘‘ प्रिय सर, सामाजिक मेल-जोल से दूर रहने की सलाह दी जाती है लेकिन देखिये कि दिल्ली हवाई अड्डे के आव्रजन क्षेत्र का नजारा क्या है। लोग लगातार 15 घंटे तक एक दूसरे के बिल्कुल करीब मौजूद हैं। इससे वायरस नियंत्रित नहीं होगा, बल्कि फैलेगा।’’