एक ही परिवार के तीन की मौत, तीन घायल

दरभंगा, बिहार में दरभंगा जिले के सदर थाना क्षेत्र में आज हुयी सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार की दो महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गयी तथा तीन अन्य घायल हो गये।


पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि राष्ट्रीय उच्च पथ 57 पर काकरघट्टी गांव के निकट एक नैनो कार अनियंत्रित होकर सड़क के बीच बने अवरोधक से टकराने के बाद पलट गयी। इस दुर्घटना में कार पर सवार एक ही परिवार की दो महिला समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। मृतकों में राजू झा  उसकी मां रेखा देवी एवं बहन मधु कुमारी शामिल हैं।


सूत्रों ने बताया कि कार में सवार सभी लोग मुजफ्फरपुर से अपने पैतृक घर सहरसा जिला बच्चे का जन्मदिन मनाने जा रहे थे। घायलों में राजू का पुत्र तीन वर्षीय अनिक भी शामिल है जिसका आज जन्मदिन है । घायलों में राजू की पत्नी सीता देवी और पुत्र अनिक की स्थिति गंभीर बनी हुयी है जबकि उसका दोस्त कुंदन कुमार यादव खतरे से बाहर बताया जाता है। सभी का इलाज दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।