धार्मिक स्थल तोड़फोड़ की कवरेज पर एनडीटीवी पत्रकारों के साथ मारपीट
गोकलपुरी में एक धार्मिक स्थल में कुछ उपद्रवियों के द्वारा तोड़फोड़ की सूचना मिलने के बाद चैनल के पत्रकार जब वहां अपने मोबाइल से वीडियो बनाने की कोशिश की। उपद्रवियों ने रिपोर्टर को वीडियो बनाते देख ली जिसके बाद उसके साथ मारपीट करने लगे। इसमें उस रिपोर्टर के तीन दांत भी टूट गए।
उपद्रवियों के हमले में अरविंद गुणशेखर के तीन दांत टूट गए, उनके सिर पर एक लाठी पड़ने वाली थी कि तभी एनडीटीवी के ही सहयोगी सौरभ शुक्ला ने उन्हें बचाया। सौरभ शुक्ला के पीठ पर घूंसे भी मारे गए। रिपोर्टर को अपने गले में पहने हुए हार दिखाकर खुद को धार्मिक पहचान बताने के बाद ही छोड़ा गया।
एनडीटीवी की रिपोर्टर मरियम अलवी को भी एक अन्य जगह भीड़ ने मारपीट की। उनके साथ के कैमरापरसन सुशील राठी भी घायल हुए। सौरभ ने बताया कि इलाके की कई गलियों में खुलेआम आगजनी और तोड़फोड़ की गई है।
Publisher Information
Contact
editor.anusandesh@gmail.com
9415022994
11/5, dalibagh Officers Colony, Hazratganj, Lucknow
About
राष्ट्रीय हिंदी मासिक पत्रिका.
Share this page
Email
Message
Facebook
Whatsapp
Twitter
LinkedIn