सेल्फी लेने के चक्कर में नदी में गिरीं दो लड़कियां, एक लापता

कुल्लू, सेल्फी लेने के चक्कर में  दो लड़कियां नदी में गिर गईं। जिनमें से एक को बचा लिया गया है पर दूसरी लड़की लापता बताई जाती है।


हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में दो पर्यटक लड़कियां आज संभवत सेल्फी लेने के चक्कर मेें पार्वती नदी में गिर गईं जिनमें से एक को बचा लिया गया है पर दूसरी लड़की लापता बताई जाती है।


पुलिस ने बताया कि कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के कसोल में दार्जिलिंग निवासी कोमल ;24 और प्रियंका ;गुवाहटी सैर के लिए आई थीं।


संभवत सेल्फी लेते समय उनका पैर फिसल गया और वह पार्वती नदी में गिर गईं। स्थानीय लोगों ने कोमल को बचा लिया व नदी से निकाल लिया पर प्रियंका जलधारा में बह गईं। पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह के अनुसार गोताखोर युवती की तलाश में लगे हैं।