रणवीर सिंह ने ठुकराया संजय लीला भंसाली की फिल्म का ऑफर....

मुंबई , बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया है। बॉलीवुड फिल्मकार संजय लीला भंसाली फिल्म इंशाअल्लाह ,सलमान खान और आलिया भट्ट के साथ बनाने

वाले थे , लेकिन बाद में इस फिल्म से सलमान ने किनारा कर लिया। इसके बाद भंसाली ने आलिया को लेकर फिल्म गंगूबाई बनाने की प्लानिंग की। भंसाली इस नई फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू करने वाले थे और उन्होने फिल्म में कैमियो करने के लिए रणवीर सिंह को ऑफर दिया था। कहा जा रहा है कि रणवीर ने इस ऑफर को ठुकरा दिया है।

रणवीर ने भंसाली की फिल्म गोलियों की रासलीला: राम-लीला, बाजीराव मस्तानी और पद्मावत में काम किया था। इन दोनों की जोड़ी और काम की खूब सराहना होती रही है। रणवीर इन दिनों कबीर खान की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 83 में काम कर रहे हैं। यह फिल्म अप्रैल 2020 को रिलीज होगी।