जब किंग खान ने रातभर की सफाई, फिर शेयर की ये तस्वीर

मुंबई, बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान खाली समय में अपनी पर्सनल लाइब्रेरी साफ करने में लगे हैं। आनंद एल राय की फिल्‍म 'जीरो' के बाद से शाहरुख खान ने कोई भी फिल्‍म साइन नहीं की है।


हालांकि, वह अपने फैंस को सोशल मीडिया के जरिए इंट्रेस्टिंग पोस्‍ट्स से अपडेट करते रहते हैं।हाल ही में शाहरूख ने अपनी एक मोनोक्रोम पिक्‍चर ट्विटर अकाउंट पर शेयर की। इसके साथ उन्‍होंने बताया कि कैसे उन्‍होंने अपनी पर्सनल लाइब्रेरी की साफ-सफाई की।

इस फोटो में शाहरुख कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं और उनके चेहरे का ज्‍यादातर हिस्‍सा उनके बालों से ढंका हुआ है। हाल ही में एक इंटरव्‍यू के दौरान जब इस बारे में उनकी पत्‍नी गौरी खान से पूछा गया तो उन्‍होंने कहा, 'मुझे लगता है कि यह जरूरी था। मैं खुश हूं कि उनके घर पर रहने के दौरान मैं ट्रैवल कर सकती हूं। वह अबराम का अच्‍छे से ख्‍याल रखते हैं।'