अक्षय कुमार की राह पर कार्तिक आर्यन

मुंबई, बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ने आने पाली फिल्म 'दोस्ताना 2' के लिये तैयारियां शुरू कर दी है। कार्तिक आर्यन इन दिनों फिल्म 'पति पत्‍नी और वो' में काम कर रहे हैं। इसके अलावा वह 'भूल भुलैया 2' में भी काम करने वाले हैं।


कार्तिक ने अब अगली फिल्‍म 'दोस्‍ताना 2' की भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। फिल्‍म में वह जाह्नवी कपूर के साथ नजर आएंगे। यह फिल्म दोस्ताना की सीक्वल है। कार्तिक ने फिल्‍म की स्‍क्रिप्‍ट के साथ इंस्‍टाग्राम पर अपनी एक तस्‍वीर शेयर की और लिखा, 'दोस्‍ताना 2 की तैयारियां शुरूं।'


गौरतलब है कि फिल्म 'दोस्ताना' में जॉन अब्राहम, अभिषेक बच्चन और प्रियंका चोपड़ा नजर आए थे। इस फिल्म में जॉन और अभिषेक की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था।