आलिया भट्ट ने सभी बॉलीवुड एक्ट्रेस को छोड़ा पीछे, इस पॉपुलर अवॉर्ड के लिए हुईं नॉमिनेट

मुंबई, बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट मोस्ट इंस्पायरिंग एशियन वुमन अवॉर्ड 2019 के लिए नामित की गयी हैं। आलिया भट्ट को वर्ष 2019 के मोस्ट इंस्पायरिंग एशियन वुमन अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है।


ई-पीपल्स चॉइस अवॉर्ड्स 2019 के नॉमिनेशन लिस्ट का एलान हो चुका है और भारत के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। मोस्ट इंस्पायरिंग एशियन वुमन अवॉर्ड 2019 के लिए बॉलिवुड ऐक्ट्रेस आलिया भट्ट को सात अन्य लोगों के साथ नामित किया गया है।

आलिया एक मात्र भारतीय हैं जिन्हें इस वर्ग में नामित किया गया है। इस वर्ग के लिए ऑनलाइन मतदान 18 अक्टूबर तक चलेगा। विजेता का एलान 10 नवंबर को किया जाएगा। आलिया भट्ट इन दिनों अपने पिता महेश भट्ट के निर्देशन में बन रही फिल्म 'सड़क 2' और अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में काम कर रही हैं।