निधन से पहले सुषमा स्वराज ने कहा,बस इसी दिन का था इंतजार...

नई दिल्ली, पूर्व विदेश मंत्री एवं भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज का मंगलवार रात निधन हो गया। अपने निधन से कुछ घंटे पहले पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाए जाने पर बधाई दी और ट्वीट किया, ''अपने जीवनकाल में यह दिन देखने का मैं इंतजार कर रही थी।


मंगलवार की शाम किया गया यह ट्वीट उनका आखिरी ट्वीट बन गया। उन्होंने लिखा, ''धन्यवाद नरेंद्र मोदी जी-धन्यवाद प्रधानमंत्री। आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। इसे मृत्यु का 'आभास कहें या कुछ और कि उन्होंने लिखा, ''अपने जीवनकाल में यह दिन देखने का मैं इंतजार कर रही थी।