मेनका गांधी एक बार फिर भड़कीं, डॉक्टर को लगाई एसे फटकार

लखनऊ, पूर्व केंद्रीय मंत्री और सुल्तानपुर से बीजेपी सांसद मेनका गांधी एक बार फिर भड़क गईं, इस बार उन्होने गुस्से मे एक डॉक्टर को  फटकार लगाई।


पूर्व केंद्रीय मंत्री और सुल्तानपुर से बीजेपी सांसद मेनका गांधी दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र में पहुंची थीं, जहां उन्होंने एक अस्पताल में अचानक निरीक्षण किया।


उन्हें पता चला कि एक डॉक्टर अक्सर नदारद रहता है।  उसे पहले भी दो बार निलंबित किया जा चुका है।


इतना पता चलते ही मेनका गांधी ने आरोपी डॉक्टर को फोन लगाकर जमकर फटकारा।


पूर्व केंद्रीय मंत्री ने आरोपी डॉक्टर सीएचसी अधीक्षक आर0ए0 रत्नाकर ने कहा, 'दो बार निलंबित होने के बाद भी आप सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस बार निलंबित नहीं सीधे नौकरी से निकाला जाएगा। नौकरी और लाइसेंस दोनों ले लूंगी। दो मिनट में काम तमाम हो जाएगा तुम्हारा।'


इसके बाद मेनका गांधी ने अस्पताल के स्टाफ को निर्देश देते हुए कहा कि मरीजों को कोई तकलीफ न हो और दवाएं उपलब्ध कराएं।