दलित छात्रों को अलग बैठाकर भोजन कराने पर भड़की ...

लखनऊ,उत्तर प्रदेश के बलिया में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पर स्कूल में बच्चों को दिए जाने वाले मिड डे मील में जातिगत भेदभाव देखने को मिला। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।


उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूल में दलित छात्रों को अलग बैठाकर भोजन कराने की खबर अति-दुःखद व अति-निन्दनीय है। दरअसल, बलिया के रामपुर में स्थित प्राइमरी स्कूल में मिड-डे-मील खाना खाने के लिए बच्चे अलग से अपनी प्लेट लेकर स्कूल पहुंचे थे। इसकी वजह यह है कि ये बच्चे एससी/एसटी छात्रों के साथ प्लेट सांझा नहीं करना चाहते हैं।


गुरुवार को बसपा मुखिया मायावती ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, 'यूपी के बलिया जिले के सरकारी स्कूल में दलित छात्रों को अलग बैठाकर भोजन कराने की खबर अति-दुःखद व अति-निन्दनीय। बीएसपी की माँग है कि ऐसे घिनौने जातिवादी भेदभाव के दोषियों के खिलाफ राज्य सरकार तुरन्त सख्त कानूनी कार्रवाई करे ताकि दूसरों को इससे सबक मिले व इसकी पुनरावृति न हो।'


बलिया के रामपुर प्राइमरी स्कूल में कुछ विद्यार्थी मिड-डे-मील के लिए अपने घर से प्लेट लाते हैं और एससी-एसटी बच्चों से अलग बैठकर मिड-डे-मील खा रहे हैं। बता दें कि ये बच्चे एससी/एसटी छात्रों के साथ प्लेट साझा नहीं करना चाहते हैं। ऐसी तस्वीरें सामने आने के बाद स्कूल के प्रधानाचार्य का कहना है कि कुछ बच्चे समझाने के बावजूद ऐसा कर रहे हैं। वहीं, अलग थाली में अन्य बच्चों से दूर बैठकर खाना खाने के सवाल पर एक बच्चे ने कहा कि कोई भी स्कूल की थालियों में खाना खा लेता है। इसलिए हम घर अपनी थाली लेकर आते हैं।